पानी ने रहवासियों को किया घर में कैद, बैरागढ़ सहित आसपास के इलाकों में आफत की बारिश

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,रवि नाथानी। लगातार हो रही तेज बारिश (rain) ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़, गांधी नगर,परवलिया और खजूरी इलाके के कई कॉलोनियों और हाईवे पर पानी ही पानी नजर आया। इधर सीहोर वाली कोनास नदी बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता हुआ रहा।

सुबह से हो रही तेज बारिश ने जहां पूरे भोपाल सहित उपनगरों में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं सडके और नाले नालिया भी उफान पर रहे। इंदौर भोपाल हाईवे की बात करें तो यहां पर सीहोर से कोलास नदी जो बड़े तालाब में मिलती है,उसका पानी मंदिरों की चौखट को चीरते हुए आगे निकलता देखा गया,ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखी गई,जिसने निगम और प्रशासन के पहले से की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी।

जनप्रतिनिधि स्वागतों में मशगुल

राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ की बात करें तो यहां जहां देखो पानी ही पानी नजर आया। कई छोटे छोटे इलाकों में बारिश आफत बन गई और इस पानी ने रहवासियो को किया घर मे कैद कर दिया। वहीं नवनियुक्त पार्षदों की बात करें तो इस बार हुए वार्ड चार के चुनावों में जहां पांच प्रत्याशियों के बीत मुकाबला रहा। इनसे जो प्रत्याक्षी भाजपा के जीत कर आए,वे तो घर से ही नहीं निकले,और जनता इन्हे फोन करते हुए नजर आई। बैरागढ़ के वार्ड 4 अंतर्गत बी न्यू 21 और 22 बेरिक कि गल्ली में घुटनो तक भरा पानी और घरों में रखा सामान पानी मे सामान तैरता हुआ नजर आया। यहां के रहवासियो ने खुद ही पानी निकासी करते हुए नजर आए। वहीं बैरागढ में बने आपदा नियंत्रण कक्ष फायर बिर्गेड पर लोग फोन लगाते फोन नहीं लगा।

पार्षदों ने नहीं दिया ध्यान

इतने तेज पानी में जहां हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मैदान में उतर आएे,वहीं वार्ड क्रमांक एक के कॉग्रेस पार्षद,वार्ड चार के भाजपा पार्षद,मैदान में नजर ही नहीं आए। ये बरसात में आराम फरमाते हुए नजर आएे। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि हमने कैसे पार्षदों को चुना लिया है,जो शपथ ग्रहरण से पहले ही घरों में कैद हो कर बैठ गए है और जनता की सुध तक नहीं ले रहे है। संत नगर के निवासी रवि संतानी सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर एेसे पार्षदों को खरी खोटी सुनाई। वहीं भले ही जो कॉग्रेस के जो जनप्रतिनिधि बार बार यह दावा करते है कि हमें पद से मतलब नहीं है,हम केवल समाज के लोगों की सेवा करेगे,वो भी घरों में दुबक कर बैठे रहे। इधर कॉग्रेस की टिकिट से हुजूर से चुनाव लडऩे के बाद चुनाव हारने वाले कॉग्रेसी नेता नरेश ज्ञानचंदानी तो गांधी नगर के एक कार्यक्रम में नवनियुक्त पार्षद का स्वागत करने पहुंच गए,वा रहे नेता जी।

पानी ने रहवासियों को किया घर में कैद, बैरागढ़ सहित आसपास के इलाकों में आफत की बारिश

भीगते पानी में विधायक पहुंचे जनता के द्वार

इधर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को जब निचले इलाकों में पानी भरने की जानकारी लगी तो वे क्षण भर भी नहीं रूके और भीगते हुए बैरागढ़ सहित लालघाटी के जैन नगर, बीडीए कॉलोनी, निर्मल रेसीडेंसी आदि क्षेत्रों में जल भराव की शिकायत पर वहां पहुँचे और अधिकारियों को तत्काल निकालने के निर्देश दिए। हुजूर विधायक इससे पहले भी जब जब तेज बारिश कोलार,संत नगर और हुजूर विधानसभा के किसी भी क्षेत्र में पानी भरने की शिकायत मिलती है,वैसे ही वो वहां पहुंचकर जनता की सेवा और समस्या का समाधान खुद पानी में उतरकर कर करते है।

ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खराब

बारिश नदी नाले उफान पर आए हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो भोपाल तालाब की जीवन दायनी कुलांसी नदी में लगातार बढ़ता जा रहा है। भोपाल हाईवे पर सटे गांव बोरखेड़ी, कोडिया फंदा खुर्द सहित कई गांवों में कुलांसी नदी का पानी घुसा। यहां उपसरपंच चयन प्रक्रिया निरीक्षण के लिए हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव नहीं पहुंच सके कई गांवों में। वहीं फंदा, पिपलिया, ईंटखेड़ी में कुलांसी नदी का पानी मुख्य सडक़ से 3 फिट ऊपर बहता रहा। एसडीएम ने एहतियातन दिए एसडीआरएफ की टीम की तैनाती के निर्देश दिए है। यह टीम किसी भी विपरीत परिस्थिति में रेस्क्यू के लिए तैयार रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News