हम सिर्फ कहते नहीं करके दिखाते है – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार सुमित्रा बाल्मीक और कविता पाटीदार के नाम की घोषणा पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी यह है, हमारे नेतृत्व को देखिये। सिर्फ कहते नहीं करके दिखा दिया यह भाजपा है, कविता पाटीदार जिला पंचायत रही है सुमित्रा वाल्मीकि पार्षद होने के बाद संसद में जा रही है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : सीडीएस जनरल रावत के भाई रिटायर्ड मेजर जनरल के साथ धोखाधड़ी का मामला

वही एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा यह उनकी पीड़ा है वो अपनी बात रख रहे है उनके साथ ऐसा क्यों होता है, गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए थे उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस में उनके खिलाफ कुछ लोग षड्यन्त्र रच रहे है। वही  नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के सुरक्षा वाले बयान पर गृह मंत्री ने कहा की उनको जैसी सुरक्षा चाहिए वैसी दी जाएगी। वही पिछले दो दिन से चर्चा में बने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हिन्दू वाले बयान पर गृह मंत्री ने कहा की कमलनाथ हिन्दू होने पर बार बार साक्ष्य क्यों दे रहे है। लेकिन वो ज्ञानवापी मामले पर क्यों चुप है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News