मप्र में मौसम ने बदली करवट, यहां बारिश के साथ ओले गिरे, बढ़ेगी ठंड

Weather-change-in-MP-hail-down-with-rain-cold-will-rise

भोपाल| मध्य प्रदेश में दो दिन तापमान में बढ़ौतरी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया है| नीमच जिले के आधा दर्जन गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया, वहीं हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों का तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया। जिसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है| ठण्ड का एक दौर फिर शुरू होगा| वहीं बेमौसम हुई इस बरसात ने किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में इस वक्त फसल खड़ी है और ओलों से नुकसान की आशंका है।

नीमच जिले के मनासा में सोमवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। यहा�� सुबह से ही मौसम बदला नजर आया और  कुछ देर में बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए। करीब आधा दर्जन गांव में चने के आकार के ओले गिरे। मौसम में अचानक आए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनने के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से हल्की बारिश की संभावना है, जिसका असर सोमवार सुबह नीमच के मनासा में दिखाई दिया।  लोगों ने बताया कि रविवार को मौसम पूरी तरह से साफ था और ठंड भी कम थी। सोमवार सुबह सोकर उठे तो बारिश हो रही थाी। कुछ ही देर में चने के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News