पश्चिम मध्य रेल-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पांच दिवसीय छठवीं राज्य रैली प्रतियोगिता का शुभारंभ

BHOPAL -WCR Rally Competition of Bharat Scouts and Guides : भोपाल में स्थानीय हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित खेल मैदान (स्पोर्ट्स ग्राउंड) में 09 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक आयोजित पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पाँच दिवसीय छठवीं राज्य रैली प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 09 अक्टूबर को किया गया।

भारत स्काउट गाइड सेरेमोनियल परेड

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी द्वारा भारत स्काउट गाइड सेरेमोनियल परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरान्त गुब्बारे की सहायता से रैली के प्रतीक चिन्ह को आकाश में उड़ाकर किया गया। ज़िला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर नें अपने स्वागत उद्बोधन में रैली के महत्व एवं इससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।
रैली के शुभारम्भ अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ रेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, दर्शक तथा स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित थे।

रंगारंग शुभारंभ 
शुभारंभ कार्यक्रम में जबलपुर, भोपाल, कोटा तीनों मण्डलों के कैडेट ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें गणेश वन्दना, राजस्थानी झूमर नृत्य, बंगाली नृत्य, राई नृत्य, हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत स्किट ऑपरेशन विथ कॉर्पोरेशन प्रमुख आयोजन रहें। पाँच दिवसीय राज्य रैली में मार्च पास्ट, फिजिकल डिस्प्ले, भक्ति गीत, कैंपफायर, लोकनृत्य, देश भक्तिगीत, गेट मेकिंग, पाॅयनियरींग इत्यादि जैसे प्रतियोगिता आयोजित किये जाएंगे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News