सिंधिया के नए स्टेटस पर क्या बोले गृहमंत्री बाला बच्चन

भोपाल| कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर पर स्टेटस बदलने को लेकर जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों किया मुझे नहीं पाता। लेकिन वो कांग्रेस के महासचिव हैं औऱर उनके पास उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का प्रभार भी था, फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। ये वो खुद ही बता सकते है| 

मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों किया मुझे इसकी जानकारी नहीं है। सिंधिया अभी कांग्रेस महासचिव हैं और कांग्रेस के बड़े नेता हैं। मैने उनके साथ काम किया है और उनके पिता के साथ भी लंबे समय तक काम किया है| पार्टी समय-समय पर सभी नेताओं को जिम्मेदारी देती है, सिंधिया भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं | वहीं सिंधिया की नाराजगी पर बाला बच्चन ने कहा- कांग्रेस में किस नेता को कौन सा पद देना है इसका फैसला पार्टी हाई कमान करता है। लेकिन जो जिस कद का नेता होता है उसे उसी तरह की जिम्मेदारी दी जाती है। बता दें कि सिंधिया को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं बाला बच्चन का नाम भी इस दौड़ में शामिल माना जाता है| लम्बे समय से सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग चल रही है, लेकिन पार्टी अब तक फैसला नहीं कर पाई है, इस देरी को लेकर सिंधिया समर्थक नाराज बताये जा रहे हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News