जब राज्यपाल ने दिल खोलकर की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिल खोलकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ की, राजधानी के जहांगीराबाद स्थित होमगार्ड मुख्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे थे, इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि हमारा गृह मंत्री ऐसा है कि खुद की जान की परवाह किए बिना दूसरों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़े.. MP Transfer : परिवहन विभाग में थोकबंद तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

दरअसल पिछले साल अगस्त महीने में जब अतिवृष्टि की चपेट में पूरा चंबल ग्वालियर संभाग आ गया था तब गृह मंत्री दतिया के कोटरा गांव में पहुंचे थे स्थिति का जायजा लेने, लेकिन अचानक इसी दौरान वह भी इस जल प्रलय में घिर गए थे लेकिन उस वक़्त उन्होंने गजब धैर्य का परिचय देते हुए ना सिर्फ बाढ़ में फंसे लोगों को हिम्मत दी बल्कि उन्हे बचाने के प्रयास में खुद भागीदार भी बने। यहाँ एयरफोर्स का हेलिकाप्टर जब बाढ़ में डूब रहे लोगों को रेस्क्यू करने मौके पर पहुंचे तो मौके पर मौजूद गृह मंत्री ने खुद पहले लोगों को रेस्क्यू करवाया उसके बाद वह उस हेलिकाप्टर में बैठे, खास बात यह थी की गृह मंत्री को जानकारी थी कि जिस इलाके में वह बाढ़ का जायजा लेने जा रहे है, वह कई फुट पानी में डूबा है उसके बावजूद वह लोगों के बीच पहुंचे थे और हर संभव मदद का आश्वासन लोगों को दिया था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur