भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंत्रालय में पदस्थ महिला कर्मचारी रानी शर्मा की आत्महत्या (female employee suicide case) पर पड़ा पर्दा पुलिस अभी हटा पाई है। मृतका के पिता ने ऑफिस के अधिकारियों और स्टाफ पर प्रताड़ित करने , काम का अत्यधिक बोझ डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है। अब नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है।
ग्वालियर (Gwalior News) के कोतवाली थाने में पसादथ एएसआई वेदराम शर्मा की बेटी रानी शर्मा प्रमुख सचिव उद्योग विभाग के अधीनस्थ एमपीआईडीसी में मैनेजर थी। बीती 1 अगस्त को रानी शर्मा ने भोपाल स्थित अपने आवास प्रधान अर्बन लाइन के अपने फ़्लैट पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (MPIDC Manager Rani Sharma suicide case) कर ली थी।
ये भी पढ़ें – Sarkari Naukari: इसरो में निकली शिक्षक पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, यहाँ जानें डिटेल्स
आत्महत्या के बाद रानी के पिता ने आरोप लगाए कि उनकी बेटी को इनके ऑफिस में अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, उसपर काम का अत्यधिक बोझ लादा जाता था जिससे वो रात को 8 बजे तक ऑफिस में काम करती थी। पिता के मुताबिक बेटी ने इसकी कई बार उसने शिकायत भी की थी पिता एएसआई वेद राम शर्मा ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को नौकरी स हटवाने की धमकी भी दी जाती थी इन सब प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें – Lokayukta Action : शपथ लेने के तीसरे ही दिन सरपंच 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पिता के शिकायती पत्र को संलग्न कर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr Govind Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखा है। पत्र में डॉ गोविन्द सिंह ने रानी शर्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कु.रानी शर्मा पुत्री श्री वेद प्रकाश शर्मा प्रबंधक एम.पी.आई.डी.सी. की मौत की जांच कराए जाने के संबंध में पत्र लिखा pic.twitter.com/DHvWhrLyqE
— 𝗗𝗿.𝗚𝗼𝘃𝗶𝗻𝗱 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 (@GovindSinghDr) August 6, 2022