भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में नेता-प्रतिपक्ष को लेकर अब यह कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते है, कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा था कि उन्होंने पार्टी से दोनों पद नहीं मांगे थे पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हे प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष बनाया, लेकिन अगर पार्टी चाहे तो एक पद ले सकती है इसकी जिम्मेदारी किसी और को दे सकती है, इसके बाद ही यह बात चर्चा में है कि प्रदेश में जल्द नेता प्रतिपक्ष का बदल सकते है। हालांकि चर्चा यह भी है कि डाक्टर गोविंद सिंह को यह पद सौंपा जा सकता है।
यह भी पढ़ें… Yamaha नई MT 15 में मिलेंगे नए फीचर्स, बुकिंग शुरू
कांग्रेस में इस बदलाव पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का अंदरूनी मामला है हालांकि कांग्रेस में पद छोड़ा नहीं जाता बल्कि छीना जाता है पद के लिए बोली लगती हैं, जो पैसा देगा वह नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा, वही पूर्व मंत्री अरुण यादव और कमलनाथ के एक साथ होने पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा- कि कांग्रेस में किसकी शर्ट ज्यादा सफेद है, उस पर काम होता है, कांग्रेसी खेमे में एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम होता है।