रक्त की अंतिम बून्द तक नाम परिवर्तन की लड़ाई लड़ूंगा : रामेश्वर शर्मा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) शनिवार को गुरुद्वारा साहिब टेकरी गुरुनानक टेकरी (Gurunanak Tekri) पहुँचे | यहाँ शर्मा ने गुरु साहिब को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया एवं गुरुवाणी का श्रवण किया । शर्मा गुरुद्वारा परिसर में शिला पर माथा टेका जहाँ गुरु साहिब के चरणरज है । इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस्लामिक आक्रांताओं से हिन्दू और हिंदुस्तान को बचाने में गुरु साहिब का बलिदान यह देश कभी नही भूल सकता । गुरु साहिब के साहिबजादों जिन्हें मुगलों ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया और दो युद्ध के मैदान में शहीद हुए । ऐसे वीरता के प्रतीक साहिबजादों की शौर्यता जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए अपना जीवन समर्पित किया ऐसे साहिबजादों का जीवन चरित्र पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए इससे युवाओं एवं छात्र छात्राओं को अतीत में भारत के प्रति राष्ट्र प्रेम का दर्शन होगा|

विधायक शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया है । मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में भी इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए प्रयास करूंगा । शर्मा ने कहा कि भोपाल वासियो का सौभाग्य है कि गुरुनानक साहिब का भोपाल में पदार्पण हुआ । गुरु साहिब के टेकरी पर उनके चरणरज पड़े आज उसी वजह से यहाँ संपन्नता का वास है । गुरुनानक टेकरी का नाम शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने के लिए मैं अपने शरीर के रक्त की अंतिम बूंद तक लड़ाई लड़ूंगा ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News