युवा कांग्रेस ने घेरा व्यापमं कार्यालय, मुख्य गेट पर की तालाबंदी, दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में गुरुवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने व्यापम कार्यालय (PEB) का घेराव किया गया, युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने मांग कि है व्यापम परीक्षाओं में लगातार जो धांधली हो रही है उस की CBI द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अपने OSD और भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के कॉलेज से लीक हुए पेपर की जांच को दबाने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़ें… नहीं होगी धूप से बचने के लिए पैसे खर्च करने की झंझट, सिर्फ 3 सामानों से बनाए घर पर ही सन्स्क्रीन लोशन

युवा कांग्रेस की मुख्यमंत्री से मांग है कि इस पूरे मामले की निषपक्ष जांच कराएं और नैतिकता के आधार पर अपने मंत्री गोविन्द सिंह का इस्तीफा ले और और उनके कॉलेज की मान्यता रद्द कराएं भाजपा सरकार जिस तरह से इस पूरे मामले को दबाने का काम कर रही है उसको युवा कांग्रेस सफल नहीं होने देगी और मध्यप्रदेश में लगतार छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर,पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया लेकिन जब यह नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया जिन्हे थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur