वन विभाग की बड़ी लापरवाही, 42 मोरों की मौत के बाद मचा हड़कंप

मुरैना, संजय दीक्षित।  वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं जिसमें यदि वे पिछले दिनों हुई  राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत के बाद कार्यवाही कर लेते तो आज 42 मोरों की मौत नही होती। आज सोमवार को 42 मोरों का बानमौर में पीएम कराया गया है।

गौरतलब है कि शनिचरा वनक्षेत्र के दोनसा गांव में करीब 42 मोरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मोरों के शिकार की घटनाएं पिछले तीन वर्ष पहले भी इसी इलाके के आसपास सामने आई थीं। इसके बाद फिर से इतनी बड़ी संख्या में मोरों की मौत होने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मोरों की मौत की वजह शिकार बताई जा रही है। शिकार की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने मोरों का पीएम बानमौर पशु अस्पताल में कराया गया। जहां तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा बिसरे के सैंपल जांच के लिए सुरक्षित सागर,जबलपुर और ग्वालियर तीन जगह भेजे गए है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....