Chhatarpur: भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: अरूणोदय चौबे, सरकार गिरने के एक साल बाद कांग्रेसियों ने निकाला मार्च

chhatarpur, congress

छतरपुर, संजय अवस्थी। 20 मार्च 2020 को प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार (congress government) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM kamalnath) ने इस्तीफा (resignation) दे दिया था जिसके कारण मप्र (madhya pradesh) में जनता द्वारा चुनी गयी कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी। “भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोकतंत्र (democracy) को कलंकित करते हुए खरीद-फरोख्त कर प्रदेश में अपनी सरकार बना ली थी। जनता संविधान (constitution) की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।” यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खुरई से विधायक रह चुके अरूणोदय चौबे ने शनिवार को छतरपुर में आयोजित लोकतंत्र बचाओ रैली (save democracy rally) के दौरान कही।

सरकार गिरने के एक साल बाद कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में लोकतंत्र बचाओ दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह का एक कार्यक्रम शनिवार को छतरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखन पटेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अरूणोदय चौबे के अलावा जिले के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल ने कहा कि भारतीय राजनीति में भाजपा ने खरीद-फरोख्त की संस्कृति को जन्म दिया है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के बीच जब लोगों का स्वास्थ्य कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में था तब भाजपा नेताओं ने सिंधिया के माध्यम से विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जनता की चुनी हुई सरकार गिरायी थी। भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित कर तानाशाही को बल दिया है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News