BJP won Jila Panchayat Elections: मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए एक के बाद एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। अपने विधानसभा के विजयी रथ को कायम रखते हुए बीजेपी ने एक बार फिर तीन जिला पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की है। जिन सीटों पर जीत दर्ज की गई है इनपर भाजपा के जिला अध्यक्ष बनना भी लगभग बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी यह जीत बेहद ही महत्वपूर्ण बताई जा रही है।
इन जगहों पर बीजेपी ने की जीत दर्ज
जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी ने तीन जिलों में भारी मतों से जीत हासिल की। जबलपुर, अशोक नगर, सीहोर और खंडवा में हुए जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जबलपुर में वार्ड नंबर 7 से महेंद्र बरबड़े, सीहोर में वार्ड संख्या 8 से महेंद्र इंजीनियर और खंडवा में वार्ड संख्या 2 से पिंकी वानखेडे ने बड़े मतों से जीत हासिल कर बीजेपी का परचम लहरा दिया है। ऐसे में चारो जिला पंचायत में बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है।
ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का परचम
बता दें की बीजेपी ने अपने ‘चलो गांव’ अभियान के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में यह बड़ी जीत हासिल की है जिससे कांग्रेस को एक बार फिर जोरों का झटका लगा है। आने वाले लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह जीत भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। बताते चलें की यह चारों सीटें जिला पंचायत अध्यक्षों के विधानसभा चुनाव लड़ने के चलते खाली हुई थी।