बुरहानपुर में 50 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, 12 नए पॉजिटिव केस

बुरहानपुर/शेख रईस

बुरहानपुर में कोरोना को लेकर बुधवार डी राहत भऱी खबर लेकर आया। बुधवार को करीब 267 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, हालांकि 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सामने आए। कुल मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 207 तक पहुंच गई है जिसमें से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे 50 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें घर भेजा गया है।

कलेक्टर ने बताया कि अब तक 83 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब 113 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज शेष रह गए है। बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ जिला प्रशासन खासकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस आंकडे को जल्द से जल्द कम करने व आंकडों को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है। वही कोरोना से लड़ रहे संक्रमित व्यक्तियों ने इस लड़ाई में एक योद्धा की तरह से लड़ा जिसका ही परिणाम है कि बुरहानपुर में तेज़ी से लोगो के स्वास्थ में सुधर हो रहा है। कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान मरीज विभिन्न एक्टिविटी कर अपने आप को इस मोटिवेट भी कर रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News