महाराष्ट्र से सटे बुरहानपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट, कलेक्टर ने जारी किए ये आदेश

Corona

बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाके बुरहानपुर में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। चूंकि बुरहानपुर महाराष्ट्र राज्य से सटा है और वहां बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब जिले में प्रवेश चाहने वाले व्यक्तियों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर ही आने की इजाजत मिलेगी।

बुरहानपुर महाराष्ट्र से सटा हुआ सीमावर्ती जिला है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ती नजर आ रही है। वहीं हाल ही में इंदौर जिले में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने की जानकारी प्राप्त हो रही है। सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों में बढ़ते कोरोना केसों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला प्रशासन की टीम को जिले में कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने एवं रोकथाम के लिए सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराने एवम् करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, जिले में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आने के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के जिलों से कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही व्यक्ति को बुरहानपुर जिले में प्रवेश दिया जाएगा बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाए व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं मिलेगा। बस या ट्रेन अन्य सभी आवागमन के माध्यमों से आने वाले व्यक्तियों को रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के बॉर्डर पर सख्ती से जिला प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जाएगी किसी भी तरह की ढिलाई होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News