भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रविवार यानी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले में मसालों की खेती की कार्यशाला का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया है। मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में देश में शीर्ष (top) राज्यों में से एक है। यहां गेहूं का उत्पादन देश में सबसे ज्यादा होता है। आज सीएम शिवराज ने वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मसालों की खेती का कार्यशाला का उद्घाटन किया। बता दें कि बुरहानपुर जिला अपने कृषि और मसालों की खेती के लिए फेमस है और अपने मसालों की खेती के लिए देश में एक अलग स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़े… कर्मचारियों को जल्द मिलेगा होली गिफ्ट! 30000 से 2.30 लाख तक बढ़ेगी सैलरी, जानें DA पर बड़ी अपडेट
वर्चुअल conference के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “दुनिया में मसाले मध्यप्रदेश से जाते रहे हैं और जिस तेजी से बुरहानपुर में मसालों का उत्पादन हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि मसालों के उत्पादन में और मसालों को प्रोसेस करके एक्सपोर्ट करने में बहुत जल्द ही बुरहानपुर का अपना स्थान होगा।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड काल के दौरान हुए कृषि विकास की भी चर्चा की। उनके मुताबिक मध्यप्रदेश में कभी 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी और आज 43 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। साथ ही साथ गेहूं के उत्पादन में आज मध्यप्रदेश नंबर वन पर पहुंच चुका है। देश में विकास के पीछे मध्य प्रदेश का विकास के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसानों और कृषि का है जिसके कारण प्रदेश उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुरहानपुर जिले में मसालों की खेती की कार्यशाला का उद्घाटन https://t.co/Okd6kIMkm1
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 13, 2022
दुनिया में मसाले हमारे यहां से जाते रहे हैं। जिस गति से बुरहानपुर में मसालों का उत्पादन हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि मसालों के उत्पादन में और मसालों को प्रोसिस करके एक्सपोर्ट करने में बहुत जल्दी बुरहानपुर का अपना स्थान होगा: CM श्री @ChouhanShivraj#JansamparkMP pic.twitter.com/dlzQgTSv50
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 13, 2022