ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी मंदिर में खेलने लगे ताश, दो ASI सहित 5 सस्पेंड

बुरहानपुर, शेख रईस| कानून की रक्षा करने वाली पुलिस (Police) ही जब वर्दी की मर्यादा को न समझते हुए कानून का उल्लंघन करने लगे, तो आम आदमी को क्या सन्देश जाएगा| जिले के नेपानगर (Nepanagar) में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया| जब यहाँ एक जैन मंदिर में कुछ पुलिसकर्मी फुर्सत के पलों में आराम करते हुए वर्दी में ताश खेलने लगे| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| पुलिस की किरकिरी होने लगी, जिसके बाद एसपी ने गुरुवार को इसमें शामिल रहे दो एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है।

दरअसल, ड्यूटी के दौरान जैन मंदिर में ताश खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था| स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। साथ ही धार्मिक स्थल पर ताश पत्ते खेलने पर मंदिर समिति ने भी एसपी राहुल लोढ़ा को शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने उन सभी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर दी|

एसपी कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक वर्दी में ताश-पत्ते खेलकर एएसआई दरयाब सिंह गोलकर, एएसआई सतेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामकरण, नारायण और एसएएफ के आरक्षक बीएस यादव ने घोर अनुशासनहीनता व पुलिस की छवि धूमिल करने वाला कृत्य किया है। जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी मंदिर में खेलने लगे ताश, दो ASI सहित 5 सस्पेंड


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News