इस जिले के एसपी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

बुरहानपुर| शेख रईस| मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले (Burhanpur) के एसपी राहुल लोढ़ा (Sp rahul Lodha ) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं| उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग (Police Department) में हड़कंप मच गया है| वहीं एसपी की पत्नी और बच्चे और गनमैन की रिपोर्ट निगेटिव आई है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी राहुल लोढ़ा को सोमवार रात को कोरोना के लक्षण दिए| जिसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे और ट्रू नाट मशीन से अपनी जांच कराई जिसकी रिपोर्ट में एसपी कोरोना पॉजिटिव निकले। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में ही क्वारेंटाइन कर लिया है।

एसपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनकी पत्नी, बच्चे और गनमैन का भी कोरोना टेस्ट कराया गया जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एसपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है| दिन रात ड्यूटी में ड्यूटी में जुटे पुलिस कर्मियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है| बात अगर जिले के स्थिति की करे तो अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 464 हो गई है। जिनमें से 418 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो चुके हैं और 23 का इलाज अभी भी चल रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News