युवक की हत्या का जब खुला राज, हैरान रह गया हर कोई

Published on -
bhind

बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। 5 जनवरी को नदी में फारेस्ट रेस्ट हाउस के पीछे मिली युवक की हत्या का राज आखिर खुल ही गया, आरोपी की शिनाख्त ने सबको चौंका दिया, आरोपी खुद पिछले 15 दिन से मृतक के हत्यारों को तलाशने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा था और जब पुलिस ने हत्या करने वालो का नाम उजागर किया तो सब हैरान रह गए, आरोपी कोई और नही बल्कि मृतक का पिता ही निकला, मृतक को उसके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया था और फिर पत्नी और बेटी की मदद से फिर शव को ठिकाने लगाया, लेकिन पुलिस से यह बच नही पाए।

यह भी पढ़े..  जबलपुर नारकोटिक्स विभाग ने 600 किलो गांजा किया जब्त

पिता भिमान सिंह सरकारी टीचर है दिसंबर महीने में उन्होंने अपने बेटे रामकृष्ण का रिश्ता किया और फरवरी में उसकी शादी थी, लेकिन रामकृष्ण अक्सर किसी और लड़की से बातचीत करता था लगातार वह फ़ोन पर ही लड़कियों से बातचीत में व्यस्त रहता था और इसी को लेकर उसका और पिता का विवाद होता था, 2 जनवरी को भी रात में जब पिता घर वापस लौटे तो रामकृष्ण किसी लड़की से फोन पर बातचीत कर रहा था बेटे को बात करता देख पिता को गुस्सा आ गया उन्होंने रामकृष्ण को धक्का दिया, धक्के से रामकृष्ण बाथरूम में जा गिरा उसके गिरते ही पिता ने उसकी छाती में जोरदार लात मारी जिससे रामकृष्ण की मौत हो गई, रामकृष्ण को मृत हालत में देखकर पिता हैरान रह गए उन्होने रामकृष्ण को उठाने का प्रयास किया लेकिन मर चुका था, जिसके बाद भिमान सिंह की पत्नी और बेटी ने रामकृष्ण के हाथ पैर बाथरूम में रखी रस्सी से बांधे और उसकी लाश को ठिकाने लगाने रूपारेल नदी तक ले गए, और यहां नदी में फेंककर घर लौट आये।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : पूर्व मंत्री समेत समर्थक पहुंचे भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

पुलिस ने जब रामकृष्ण का शव बरामद किया तो हाथ पैरों में बंधी रस्सी से पुलिस को सबूत मिला जब वैसी ही रस्सी ही घर से बरामद हुई तो पुलिस ने पिता से सख्ती से पूछताछ की तो राज खुला। पिता ने बताया कि बेटा कुछ काम नही करता था दिनभर फ़ोन पर ही लड़कियों से बातचीत करता रहता था, घटना के दिन भी जब भिमान सिंह घर वापस आये तो तब भी रामकृष्ण मोबाइल पर लड़की से बात कर रहा था बस इसी से नाराज भिमान सिंह ने बेटे को धक्का मारा और उसकी मौत हो गई, पुलिस ने हत्या के आरोप में भिमान सिंह उसकी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News