Burhanpur News : लोकसभा चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के दौरान बुरहानपुर पुलिस की अवैध हथियार और मादक पदार्थ की जब्ती पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे सके। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में एक और सफलता हासिल की है। जो पाचौरी से हथियार खरीदकर दिल्ली ले जाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धरदबोचा। जबकि हथियार बेचने वाले दो आरोपी फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी से 10 देशी पिस्टल जिसकी कीमत 1.50 लाख और 10 हजार रूपए मूल्य का एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली कि खकनार के पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन लोग खड़े हैं जिसमें दो सिकलीकर और एक व्यक्ति के पास बैग है। थाना प्रभारी ने टीम रवाना की। मौके पर पुलिस को देखते ही दो आरोपी बाइक से भाग निकले जबकि बैग लिए खड़ा व्यक्ति भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तब उसने अपना नाम अब्दुल कलाम पिता अब्दुल सलाम 26 निवासी मेरठ हाल मुकाम करोलबाग दिल्ली बताया गया। जो दिल्ली से यहां हथियार खरीदने आया था। जबकि हथियार बेचने वाले आरोपी वीरेंद्र पिता रिछपाल सिकलीगर 22, बहादुर पिता ओंकार सिकलीगर 24 निवासी ग्राम पाचौरी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने ही उसे हथियार बेचे थे। पुलिस ने आरोपी से 10 पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
बुरहानपुर से शेख रईस की रिपोर्ट