कमलनाथ सरकार ने किए आयुष्मान योजना में यह बड़े बदलाव, इनको मिलेगा फायदा

भोपाल।

केन्द्र सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। योजना का एक साल पूरा होने के बाद राज्य सरकार की स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इस योजना में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। बदलावों के पहले इस योजना में कुछ ऐसे नियम बने हुए थे जिनकी वजह से मरीजों को अस्पतालों में अब तक आधा-अधूरा इलाज ही मिल पाता था। जैसे सड़क एक्सिडेंट में घायल व्यक्ति के सिर का इलाज तो निजी अस्पतालों में आयुष्मान के पैकेज से हो जाता है। लेकिन हड्डियों से संबंधित बीमारियों का ईलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मिलता है। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इन सभी 1400 पैकेजों की समीक्षा की और सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किए गए 241 पैकेजों को सभी के लिए खोल दिया है। अब मरीज अपनी इच्छा से निजी और सरकारी दोनों जगह इलाज करा सकेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News