MP News: चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का किया ऐलान

MP News: चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। इस यात्रा में बेकाबू भीड़ की वजह से अब तक कुल 11 यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें तीन श्रद्धालु मध्यप्रदेश के भी है। वहीं सीएम मोहन यादव ने इनकी मदद के लिए मुआवजे का ऐलान किया है साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया ताकि लोगों की मदद की जा सके।

Saumya Srivastava
Published on -

MP News: चारधाम यात्रा की शुरूआत 10 मई से हो गई है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। यही कारण है कि भीड़ बेकाबू हो रही है जिस वजह से वहां की व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। वहीं, लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ में फंस जाने की वजह से अब तक कुल 11 यात्री चार धाम यात्रा में अपनी जान गंवा चुके हैं। जिनमें मध्यप्रदेश के भी तीन श्रद्धालु शामिल हैं। सीएम मोहन यादव ने इस पूरी को लेकर दुख प्रकट किया है और मुआवजे की बात कही है।

सीएम मोहन ने जताया दुख

सीएम मोहन यादव ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है और अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें’ ‘मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी’।

हेल्प लाइन नंबर की शुरुआत

वहीं चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया ताकि वो किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

लोगों की संख्या बढ़ने से बिगड़ रहीं व्यवस्थाएं

दरअसल, चारधाम यात्रा 10 मई से ही शुरू हो गई है। आज इस यात्रा का छटंवा दिन है, वहीं अभी तक कुल 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की वजह से वहां की व्यवस्थाएं बिगड़ रहीं है। हाल ये है कि लोग खुले में रात गुजार रहे है। वहीं इस भीड़ की वजह से कई हादसे भी हो रहे है। यही वजह है कि अगले 2 दिनों के लिए प्रशासन ने चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News