छतरपुर : बॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं में फिल्मी स्टाइल में मारपीट, चाकू भी लहराए

Published on -

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी कैम्पस में बॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं के बीच जमकर लात-घूंसे चल गए इसके साथ ही देखते ही देखते विवाद के दौरान एक छात्रा ने चाकू भी निकाल लिया। घटना गुरुवार की है, इसका वीडियो एक दिन बाद वायरल हुआ है, वीडियो में कुछ छात्राएं एक छात्रा को पीटते हुए नजर आ रही हैं। पिट रही छात्रा मारने वालों को गालियां दे रही है। आसपास खड़ी कालेज की छात्रायें इस नज़ारे को देख रही है लेकिन पीटने वाली छात्रा को बचाने कोई आगे नहीं आ रहा है, वही एक पुलिस कर्मी पिट रही छात्रा को मारपीट कर रही छत्राओं से छुड़ाता नजर आ रहा है। फिलहाल कालेज ने घटना की जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें… इंदौर : पत्नी पर था शक, वीडियो बनाकर ट्रेन के सामने पति ने कूदकर दी जान

घटना के बाद थाने पहुंची मातगुवां की रहने वाली छात्रा ममता ने बताया, मैं महाराजा कॉलेज से MA फाइनल कर रही हूं। गुरुवार को कॉलेज का आखिरी दिन था। मैं (आधुनिक भारतीय दर्शन) फिलॉसफी का पेपर देने गांव से कॉलेज आई थी। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चला। पेपर देकर बाहर निकली तो पुरानी फ्रेंड दीप्ति (जो महोबा की रहने वाली है) अपने बॉयफ्रेंड संदीप के साथ मिली। संदीप पुलिस में है। उसके साथ 3 अन्य दोस्त नम्रता, रानी और भारती भी थी। इन्होंने कहा- जटाशंकर धाम घूमने चलते हैं। इसी बात को लेकर हमारे बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। विवाद बढ़ा तो दीप्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। चारों लड़कियों ने मुझे सरेआम पीटा और चाकूबाजी भी की। इसमें उनका पुलिसकर्मी दोस्त भी साथ दे रहा था। वह बिना वर्दी के था।

यह भी पढ़ें… CG Weather: नया सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

इस पूरे मामलें में छात्रा ममता का कहना है कि वह महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। वहीं मारपीट करने वाली छात्राएं गर्ल्स कॉलेज की हैं। हालांकि यह सभी आपस में सहेलिया है, गुरुवार को यह छात्रायें यूनिवर्सिटी पहुंची थी और फिर बातचीत के दौरान इनमें आपस में विवाद हो गया, जिसके बाद इन्होंने ममता को विवि कैम्पस में मारा है। ममता का कहना है कि घूमने की बात को लेकर दीप्ति ​​​के ​​​​बॉयफ्रेंड संदीप पर कमेंट कर दिया था। जिसके बाद दीप्ति भड़क गई। उसके साथ आईं तीनों छात्राओं ने मिलकर ममता पर हमला कर दिया। मारपीट में मौके पर मौजूद दीप्ति के बॉयफ्रेंड ने भी साथ दिया। वही वायरल वीडियो जिसने देखा हैरान रह गया। फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामला अनुशासन समिति को जांच के लिए दिया है जांच के बाद मामला पुलिस को सौंपा जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News