Chhatarpur : आदतन अपराधी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर होगा खुलासा

Published on -

छतरपुर, संजय अवस्थी। नौगांव (Naugaon) नगर के नजदीकी यूपी (UP) के ग्राम खमा निवासी वार्ड नंबर 3 में रहने बाले बालकिशन चौबे पिता बिंद्राबन चौबे उम्र की शनिवार की रात लगभग 9 बजे हत्या कर दी। वार्ड नंबर 10 में आशीष गुप्ता चिराग ज्वेलर्स का मकान भैय्यन वावेले उर्फ राजकुमार वावेले ने किराए पर लिया था। उस गैराज के अंदर शराब पार्टी के दौरान अज्ञात लोगों ने बालकिशन चौबे की पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही नगर में फैली तो पूरे नगर में सन्नाटा छा गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय बेदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और बारीकी से पूरे मामले की जांच की। जहां घटना स्थल पर 12 नंबर के कारतूस, पानी की बोतल एवं शराब मिली और मृतक के आसपास दो-तीन कुर्सी खाली मिली। थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या की वारदात को लेकर बारीकी से जांच कर एसएफएल टीम (SFL Team) तैनात कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही और पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की ।

यह भी पढ़ें….Bhopal : एक साल पूरे होने पर वीडी शर्मा ने शिवराज सरकार की गिनाई उपलब्धि

क्या है पूरा मामला
सूत्रों की माने तो आदतन अपराधी मृतक बालकिशन चौबे ने कुछ वर्षों पूर्व एक विवादित जमीन ली थी। जिसको फर्जी तरीके से खरीदकर भैय्यन वावेले आदि लोगो ने बालकिशन चौबे के माध्यम से जमीन खरीद ली थी। उस जमीन को भैय्यन बावेले एवं उसके साथियों ने जमीन का कहीं और सौदा तय कर दिया था। जिसमें एक व्यक्ति को उस जमीन से शामिल होने से अलग कर दिया। इसी को लेकर नगर के एक जगह घटना के पहले दिन में दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बैठक हुई थी, लेकिन जमीन कीमती होने के कारण से रात्रि में शराब पीकर बालकिशन चौबे को फोन से बुलाया गया और बालकिशन चौबे अपनी बुलेरो कार से वार्ड नंबर 10 पहुंचा ,जहां गैरेज में शराब पार्टी हुई थी। रहवासियों की माने तो गैरेज विगत दो वर्षों से शराब खोरी व अनैतिक कार्यो के लिए उपयोग किया जाता था। जहां पर शराब पार्टी के दौरान बालकिशन चौबे को पीछे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया हैं। जहां अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम खमा में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Chhatarpur : आदतन अपराधी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर होगा खुलासा

एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने आरोपियों को पकड़ने बनाई तीन सदस्यीय टीम
थाना प्रभारी संजय बेदिया ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देशन पर रात में ही तीन सदस्यीय टीम बनाई गई। जिसमें जितेंद्र पाठकर चौकी प्रभारी गरौली, अतुल चौकी प्रभारी लुगासी, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र यादव, एसआई संजय पांडे, उप निरीक्षक मोहनी शर्मा सहित पुलिस बल की टीम ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी और कुछ लोगो को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। जिसमें एक नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी को भी थाने बुलाया गया ।

ये है कुख्यात आरोपी बालकिशन चौबे का आपराधिक रिकॉर्ड
मृतक बालकिशन चौबे के मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें थाना अजनर उत्तरप्रदेश में अपराध क्रमांक 75/83 धारा 354,480,अपराध क्रमांक 73/88 धारा 302,34 अपराध क्रमांक 98/92 धारा392 अपराध क्रमांक 182/96 धारा 307,34 अपराध 120/99 धारा 3 उत्तरप्रदेश गुंडा एक्ट अधिनियम तो वही सतना जिले में अपराध क्रमांक 25/2000 धारा 307 अपराध 977/13 धारा 420,476,438 अपराध 978/13 धारा 420,467,468 तो वही मध्यप्रदेश के नौगांव छतरपुर में अपराध 54/88 धारा 396,120 बी 147,148,149 अपराध 323/16 धारा 419,420,467,468,471,120 बी अपराध 360/18 धारा 324,323,294,506,34 अपराध क्रमांक 438/19 धारा 302,450,397,34 अपराध 519/19 धारा 25 ,27 के तहत मामले दर्ज थे ।

यह भी पढ़ें….Kolar Accident: अब सामने आई तस्वीरें, आकाशीय बिजली ने नहीं ट्रक ने ली थी एक्टिवा सवार युवक की जान, पुलिस ने किया खुलासा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News