पुलिस ने कांग्रेस नेता के भाईयों से पकड़ा दो लाख का गांजा

Amit Sengar
Published on -

छतरपुर,सुबोध त्रिपाठी। मप्र में पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) की घोषणा के साथ ही अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। किशनगढ़ थाना पुलिस ने भी नशे के सौदागरों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर दिया है। पुलिस (Chhatarpur Police) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लाख रुपये का गांजा (Hemp , Ganja) जब्त किया है।

यह भी पढ़े…Gwalior News : गंदगी पर भड़के निगम कमिश्नर, एक अधिकारी निलंबित

आपको बता दें कि किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कुपी तिराहा इमली चौक के समीप वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान देवरा की ओर से आते हुए एक लाल रंग की बॉक्सर पर दो युवक नजर आए जिन्होंने पुलिस को देखकर गाड़ी को मोडऩा चाहा। जब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा तो इनके पास से एक प्लास्टिक की बोरी में छोटे-बड़े पैकेट में बंद कर रखा गया लगभग 20 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आारोपी किशनगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र राय के भाई बताए गए हैं। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े…MP News : किसानों के लिए अच्छी खबर, सभी फसलों के लिए बीज दर तय, सीधे खाते में आएगी अनुदान राशि

आरोपियों के नाम बबलू उर्फ लखन राय एवं अशोक राय पिता पन्नालाल राय किशनगढ़ बताए हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों के पास से जब्त गांजे की पुष्टि और तौल कराने के बाद दोनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 42(2) एवं धारा 50 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों के पास मिली बाईक भी बगैर दस्तावेज और लाईसेंस के चलाई जा रही थी इसलिए अवैध परिवहन के संबंध में भी प्रकरण दर्ज किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News