Chhatarpur News : जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Chhatarpur News : छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के जंगलों में 26 जुलाई को मिली एक अधजली लाश के मामले की गुत्थी को पुलिस ने आ​खिरकार सुलझा लिया है। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक द्वारा गांव के एक युवक से बार-बार विवाद किया जाता था जिससे तंग आकर युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था और उसकी पहचान छिपाने की मंशा से शव को आग लगाई थी। पुलिस ने हत्या करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि विगत 26 जुलाई को सटई थाना पुलिस को वन विभाग से सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र-555 में अज्ञात व्य​क्ति की अधजली लाश पड़ी हुई है और पास में ही एक मोटरसाईकिल खड़ी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया। मौके पर मिली बाईक क्रमांक एमपी 16 एमडी 9220 के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि वाहन मृतक के भतीजे का है। मृतका का नाम रामविशाल अवस्थी निवासी ग्राम धवाड़ थाना खजुराहो था और वह करीब 3-4 दिन से लापता था। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और साईबर सेल की मदद से मृतक का मोबाइल ट्रेस किया, जो कि घटना स्थल से नहीं मिला था। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रामविशाल अवस्थी को आ​खिरी बार खजुराहो के एलआईसी ऑफिस के समीप धवाड़ गांव के ही विनोद आदिवासी और उसकी पत्नी हीरा आदिवासी के साथ बाईक से बमीठा की ओर जाते हुए देखा गया था। जानकारी की तस्दीक हेतु पुलिस ने विनोद पुत्र लक्ष्मण आदिवासी उम्र 28 वर्ष एवं उसकी 25 वर्षीय पत्नी हीरा आदिवासी को उनके हाल निवास स्थल खजुराहो से अ​भिरक्षा में लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने रामविशाल की हत्या करना कबूल कर लिया।

शराब पिलाने के बाद कुल्हाड़ी से की हत्या, पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

पुलिस पूछताछ में विनोद आदिवासी ने बताया कि रामविशाल द्वारा किसी बात को लेकर उससे लगातार विवाद किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने रामविशाल की हत्या करने का निर्णय लिया था। ​हत्यारोपी विनोद ने बताया कि सबसे पहले उसने रामविशाल को अपने साथ जटाशंकर ले जाने के लिए तैयार किया और बमीठा-रनगुवां-सलैया मार्ग से जटाशंकर जाने के लिए तीनों रवाना हुए। जब वे तीनों सलैया के आगे जंगल में पहुंचे तो विनोद ने रामविशाल को शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत्त हो गया तब पत्नी की साड़ी से रामविशाल का गला बांधकर, साथ में छिपाकर लाई गई कुल्हाड़ी से विनोद ने रामविशाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक की पहचान छिपाने की मंशा से विनोद ने बाईक का पेट्रोल निकाला और मृतक के शरीर पर छिड़कर आग लगा दी। इसके बाद पति-पत्नी मृतक का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, रक्तरंजित कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News