Chhatarpur News : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक पुलिस अफसर ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि छतरपुर के लवकुशनगर में पदस्थ एसडीओपी पी एल प्रजापति ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी गई थी। जिसे शासन ने मंजूर कर दिया है।
एक अगस्त को होगी सेवानिवृत्ति
बता दें कि एक अगस्त को एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति की सेवानिवृत्ति होगी। कहा जा रहा है कि वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के सम्पर्क में होने की भी चर्चा है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व लवकुशनगर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। बांगरे ने विभाग के प्रमुख सचिव पर 25 जून को उनके घर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट