Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हुए पथराव कांड के बाद यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 21 अगस्त को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सिटी कोतवाली थाने पर पथराव करते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें टीआई सहित बहुत से पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले में तहकीकात शुरू कर दी थी। वहीं, अब एसपी अगम जैन ने आरोपियों के खिलाफ ₹10000 का इनाम घोषित किया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
अब तक 36 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पथराव मामले में अभी तक कुल 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हाजी शहजाद अली सहित अन्य आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया जा चुका है। इसके लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। आज दो आरोपियों के रिमांड भी पूरी हो गई है। बता दें कि आरोपी नाजिम चौधरी के घर से 2 तलवार और दूसरे आरोपी मौलाना इरफान के घर से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद हुए है।
रखी जा रही कड़ी नजर
बता दें कि पुलिस पथराव की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की तलाश में जुटी हुई है। उसके लिए लुकाउट नोटिस भी जारी हो चुका है। इसके अलावा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि जल्दी ही घटनाक्रम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा सके।