Chhatarpur News: छतरपुर जिले के एक गाँव से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला को प्रसव के लिए चारपाई पर लिटाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया। गाँव तक सड़क की व्यवस्था न होने पर एम्बुलेंस दो किलोमीटर दूर खड़ी रही। ग्रामीण चारपाई पर ही गर्भवती महिला को लेकर निकल पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना बक्सवाहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा के गाँव दरदोनिया की है। इस गाँव में अब तक सही के विकास नहीं हो पाया। पक्की सड़क आज भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जब प्रसव पीड़ा के दौरान परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया तो एंबुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच पाई। कोई विकल्प न होने पर परिजनों को महिला को चारपाई पर सवार कर दो किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ा। जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा लाया गया।
दरदोनिया निवासी रामराज यादव ने कहा, “हमारे यहाँ न रोड की व्यवस्था है, न स्कूल की है। बीते दिन एम्बुलेंस गाँव तक नहीं आ पाई। 2 किलोमीटर दूर तक खाट पर गर्भवती महिला को ले गए। बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल की भी उचित व्यवस्था नहीं है। विधानसभा चुनाव के दौरान हम वोट का बहिष्कार करेंगे और अपनी मांगों को पूरा करने की बात सरकार के सामने रखेंगे।”
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट