Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां यादव समाज के लोगों द्वारा बारात के पहले दलित दूल्हा रितेश अहिरवार की रास निकलने पर पथराव किया गया। जिसमें घोड़े पर सवार दूल्हे को चोट भी आई है। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
दरअसल, मामला बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई का है। इसके अलावा, यादव समाज के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया है। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, एसपी और एएसपी की मौजूदगी में बारात सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना हुई। साथ ही, 2 थाना प्रभारियों की 15 सदस्यीय टीम के साथ बारात के लिए रवाना की गई ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।
हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज
वहीं, पुलिस ने 20 आरोपी के खिलाफ नामजद एवं 30 अन्य शामिल लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है। बता दें कि फरियादी ने FIR दर्ज करवाई है। इसके साथ ही, पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के मामले में बलवा हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट