Chhatarpur News : छतरपुर जिले की लवकुशनगर को जिला बनाए जाने की मांग पिछले 2 दशक से अधिक समय से की जा रही है। इसी मांग को लेकर युवाओं द्वारा एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले 9 जुलाई को मुहिम से जुड़े कई युवाओं ने मुंडन करा कर पिंडदान किया था और अब इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के 13वें दिन नेताओं के मृत हो चुके खोखले वादे, बातों और घोषणाओं का परंपराओं के अनुसार तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
तेरहवीं के कार्ड वितरित
इस आयोजन में युवाओं ने कन्या भोज के बाद नगर में ई-रिक्शा के जरिये प्रसाद वितरण भी कराया। इतना ही नहीं, मुहिम से जुड़े युवाओं के द्वारा तेरहवीं के कार्ड भी छपवा कर न सिर्फ क्षेत्रीय विधायक, सांसद, प्रभारी मंत्री और सीएम को पोस्ट के जरिये भेजे गए थे बल्कि नगर में भी नेताओं की खोखली बातों, वादों और घोषणाओं की तेरहवीं के कार्ड वितरित किये गए थे। साथ ही, जिला नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मुहिम को लेकर आगे उग्र प्रदर्शन करने की बात की गई।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट