किसान ने की रिश्वत की शिकायत, कलेक्टर ने मौके पर वापिस दिलवाई राशि

छतरपुर, संजय अवस्थी। गौरिहार तहसील के बरहा गांव में खुद पटवारी को एक बुजुर्ग किसान के पैसे लौटाने पड़े। कलेक्टर ने ये काम चौपाल में सबके सामने करवाया।

दरअसल बरहा गांव में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी एक बुजुर्ग किसान रामकुमार ने कलेक्टर को बताया कि उसकी जमीन नपाने के लिये पटवारी ने 4 हजार की रिश्वत ली थी। ये ऐसा सुनते ही कलेक्टर ने तुरंत पटवारी को तलब किया और बुजुर्ग किसान से रिश्वत के तौर पर लिये गए 4 हजार रूपये वहीं वापिस करवाये। अपने रूपये वापिस पाकर बुजुर्ग किसान बहुत खुश देखा गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News