जुनेब खान की रिपोर्ट पर लोकगायिका नेहा राठौर पर FIR दर्ज, सीधी कांड के वीडियो को एडिट करने का मामला

FIR on Congress Candidate

Chhatarpur -FIR lodged Against Folk Singer Neha Singh Rathore-सीधी पेशाब कांड के बाद लगातार यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है, पहले सीएम शिवराज ने इस मामलें में पीड़ित के पैर धोकर माफी मांगी वही अब इस मामले में वायरल हुए वीडियो को एडिट कर वायरल करने किए जाने की पोस्ट सामने आ रही है, प्रदेश के छतरपुर  कोतवाली थाने में यूपी की लोकगीत गायक नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज हुई है, नेहा ने सीधी मामलें में अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट वायरल की है जिसमें सीधी मामलें में पीड़ित के ऊपर एक शख्स को आरएसएस के गणवेश में  पेशाब करते दिखाया जा रहा है।

जुनेब खान की रिपोर्ट पर यह  मामला दर्ज
छतरपुर में नेहा राठौर पर आईपीसी का धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है , छतरपुर अधिवक्ता परिषद के मीडिया प्रभारी जुनेब खान की रिपोर्ट पर यह  मामला दर्ज किया गया है, छतरपुर कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी। हालांकि नेहा के ऊपर भोपाल और इंदौर में भी मामला दर्ज किया जा चुका है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News