चरित्र पर शक के चलते पति ने कराई पत्नी की हत्या, छतरपुर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

Jyoti Shukla murder case revealed in Chhatarpur : पिछले दिनों छतरपुर में एक महिला को दिन दहाड़े गोली मारने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। चरित्र पर शक के चलते हत्या की साजिश महिला के पति ने रची थी और उसने ही हत्यारों को सुपारी देकर अपनी पत्नी पर गोली चलवाई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिला के पति सहित सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राहुल शुक्ला नाम के इस शख्स को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। उसने पत्नी की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित सांघी ने मामले का खुलासा करते हुए पूरी कहानी बताई । 21 जुलाई को शांति नगर कॉलोनी निवासी ज्योति शुक्ला दोपहर के वक्त अपने बच्चे को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में भैंसासुर मुक्तिधाम के पास 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से भाग निकले। घटना के बाद ज्योति को जिला अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान ज्योति शुक्ला की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने धारा 294, 307, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था और दूसरे दिन ज्योति की मौत हो जाने के बाद इसमें धारा 302 भी जोड़ी थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी जिसमें छतरपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी छतरपुर, टीआई कोतवाली और साइबर की टीम थी। चार दिन तक टीम ने मामले की गहराई से पड़ताल की और फिर इसका खुलासा किया। आरोपी पति ने 6 लाख रूपये में पत्नी की सुपारी थी। आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए कट्टे भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में पति के अलावा अन्य तीन भी छतरपुर का रहने वाला है और एक ललितपुर का है। इस केस को जल्द सुलझाने के लिए जांच करने वाली टीम को दस हजार का कैश अवार्ड भी दिया गया है।

एसपी अमित सांघी ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति राहुल शुक्ला ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति शुक्ला के किसी व्य​क्ति से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी उसे थी और इसी के चलते वह ज्योति से नफरत करने लगा था। राहुल के मुताबिक सबसे पहले उसने इस बारे में अपने दोस्त अजय सिंह परमार से बात की थी और पत्नी की हत्या कराने का योजना बनाई थी। इसके बाद अजय सिंह परमार ने उसे केशव राजा, प्रद्युम्न सिंह और राजवीर सिंह से मिलवाया। फिर राहुल ने ही हत्या की पूरी साजिश रची और हत्या के लिए इन चारों को 6 लाख रुपए की सुपारी दी, जिसमें से 1 लाख रुपए आरोपियों को दिए जा चुके थे। घटना को अंजाम देने से पहले हत्यारों ने महिला की रैकी भी की थी, जिसके सबूत पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं, 21 जुलाई को भैंसासुर मु​क्तिधाम के पास आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने पति सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, 12 बोर और 315 बोर के दो देशी कट्टे, 5 मोबाइल फोन तथा 20 हजार 100 रुपए जब्त किए हैं।

छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News