Jyotiraditya Scindia Hit Back At Kharge’s Tweet : आज खजुराहो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के ट्वीट का पलटवार किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जो कांग्रेस शासित राज्यों में आदिवासियों एवं अनुसूचित जाति के साथ हो रहा है। यदि कोई भी पार्टी पॉलिटिक्स कर रही है जैसे खड़गे कर रहे तो यह काफी निंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो चल रहा है वह सब आप ही जानते हैं। इसलिए कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।
मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में –
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023
प्रशिक्षण एकेडमी का हुआ शुभारंभ
दरअसल, आज खजुराहो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 प्रशिक्षण एकेडमी (Flying Training Organisations) का शुभारंभ किया है। जिनमें से एक देश का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला कमर्शियल हेलिकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप में बल्कि एक FTO केंद्र के रूप में भी होगी। इनकी स्थापना से खजुराहो और आसपास के युवा पायलट बनकर ना केवल हवाई जहाज उडाएंगे बल्कि भारत को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। अब इंदौर, सागर और गुना में एक-एक FTO के साथ मध्य प्रदेश में कुल 6 FTO होंगे। जिससे मध्य प्रदेश, देश में पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य बन जाएगा।
आज, श्री @vdsharmabjp जी की उपस्थिति में खजुराहो में दो FTO व एक हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये देश का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला कमर्शियल हेलिकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप… pic.twitter.com/SrtgfCyPlR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 25, 2023
उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने पर चर्चा
शुभारंभ के बाद जनता को संबोधित किया गया। जिसमें सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने और देश की ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की गई। इससे शहरों तक हेलिकाप्टर कनेक्टविटी बढ़ेगी। जिसके कारण अब आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं समेत अन्य कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिसके लिए रियल मैप भी तैयार किया जा रहा है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट