जिला अध्यक्ष की हत्या पर करणी सेना की चेतावनी- ‘पूरे मध्यप्रदेश का माहौल बिगाड़ देंगे, आप हमारा कुछ नहीं कर पाओगे’

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। बीते दिन रायसेन में करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस अब भी आरोपियों से कोसों दूर है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने रायसेन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जीवन सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अगर हत्यारे नही पकड़े गए तो परिणाम भुगतना पड़ेगा, हम शांति तरीके से आंदोलन कर रहे हैं अगर हत्यारे नही पकड़े गए तो पूरे मध्यप्रदेश का माहौल खराब कर देंगे।’

ये भी देखिये – Damoh By Election – इस पूर्व मंत्री के पुत्र के बगावती तेवर! बीजेपी प्रत्याशी को दे सकते हैं चुनाव में चुनौती

खबर है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भी मध्यप्रदेश पहुंचने वाले है। इधर संभागीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह “बबलू भैया” ने सिंगरौली कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया की रायसेन में जो घटना घटी वो जिला प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन करणी सेना खामोश नही बैठने वाली है, अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारे नही पकड़े गए तो करणी सेना सिंगरौली सहित पूरे रीवा संभाग में उग्र तांडव करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी। वहीं संभागीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह बबलू ने कहा कि हत्यारे अभी तक खुले में घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन हत्यारो को पकड़ने के बजाय कार्यवाही का आश्वासन दे रही है। संभागीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही हमे राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष का संदेश प्राप्त होगा हम करणी सैनिक पूरे रीवा संभाग में तांडव मचा देंगे। जिला प्रशासन व सरकार हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी न समझे वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News