बदमाश विनोद पटेल का सरकारी जमीन पर बना मकान प्रशासन ने किया ध्वस्त

संजय अवस्थी गुंडा-बदमाशों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा (Occupation of Government Land) व अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति के खिलाफ जिला प्रशासन (District Administration) ने अभियान के तहत फिर से कार्रवाई शुरु कर दी है। शनिवार को प्रशासन की टीम ने बरायचखेरा गांव में सरकारी जमीन पर बनाए गए बदमाश के 2 हजार स्क्वायर फीट के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार व सीएमसी की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने 2 जेसेबी मशीन से 2 घंटे तक कार्रवाई कर अवैध मकान को तोड़ दिया।

रासुका व पुलिस पर गोली चलाने जैसे मामलों में है आरोपी
प्रशासन द्वारा बरायचखेरा गांव के बदमाश विनोद पटेल के खिलाफ कार्रवाई की है। विनोद पटेल पर राज्य सुरक्षा कानून, पुलिस पार्टी पर गोली चलाने, अवैध शराब का कारोबार समेत अन्य अपराधों के केस विभिन्न थानों में दर्ज है। बदमाश विनोदी पटेल ने बरायचखेरा गांव में शासकीय जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाया गया था।

अभियान के तहत प्रशासन ने विनोद की अवैध संपत्ति का चिंहांकन कर शनिवार को दिन में तीन बजे प्रशासन की टीम बरायचखेरा पहुंची और दो घंटे की कार्रवाई में बदमाशन की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News