छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पंचायत सचिव पीएम आवास योजना की किस्त निकालने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। यह कार्रवाई सागर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जनपद के कादरी गांव में रहने वाले जगत यादव का नाम पीएम आवास योजना में है। इसी की अंतिम तीस हजार की किश्त निकालने के एवज में पंचायत सचिव भरत शर्मा ने जगत से चार हजार की रिश्वत की मांग की थी। बार बार रिश्वत के लिए दबाव बनाने पर जगत ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त टीम की। शिकायत के बाद आज मंगलवार दोपहर डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने योजना बनाकर सचिव के यहां छापा मारा और उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया। टीम ने जब सचिव के हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए।लोकायुक्त ने सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।