Russia – Ukraine Crisis: यूक्रेन में पढ़ रहे आसिफ खान के माता-पिता लगा रहे मदद की गुहार

संजय अवस्थी छतरपुर। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के आसार बने हुए हैं। इसी बात को लेकर परिजन परेशान हैं और सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। इसके पहले हमने इंदौर के परिजन जिनके बच्चे यूक्रेन में पढ़ रहे हैं। मुद्दे को हमारी टीम ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। इस बार खबर छतरपुर से है। छतरपुर के एक चिंतित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें – जल्द आएगी नई पेंशन स्कीम! इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

छतरपुर के नए मुहल्ले के रहने बाले मुस्ताक खान के छोटे बेटे आसिफ खान यूक्रेन में ओडिशा नैशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। इस साल उनका लास्ट सेमेस्टर है। लेकिन युद्ध के असार होने के चलते अब पूरा परिवार अपने बच्चे के लिए परेशान है। रोज ही माता पिता अपने बेटे से वीडियो कॉल से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वह चाहते है की उनके बेटे को घर लाने के लिए सरकार मदद करे। परिवार ने बताया की वहां से आने के लिए फ्लाइट कम हो गई है, साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya