Chhatarpur -Borewell Nancy Vishwakarma : मध्य प्रदेश के छतरपुर में खेलते-खेलते बोरवेल के गड्ढे में गिरी 3 साल की मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया, रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों के चलते बच्ची को घटना के कुछ घंटों बाद ही रेस्क्यू टीम ने गड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला है, मासूम को गड्डे से बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है, मासूम के सुरक्षित बोरवेल से निकाले जाने से मौके पर मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट दौड़ गई, शाम 5 बजे से बच्ची को निकालने के प्रयास जारी थे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू आपरेशन की पल पल की जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारियों से ले रहे थे। सीएम चौहान ने जिला प्रशासन को उसके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं
शाम 4 बजे बोरवेल के खोदे गड्डे में गिरी थी मासूम
शाम 4 बजे हुई इस घटना की जांकरी मोलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची थी, जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई की जा रही थी। गौरतलब है कि बिजावर थाना क्षेत्र के लालगुवां गांव में रविवार को 3 साल की मासूम बच्ची अपने पिता के खेत में ही खोदे बोरवेल के गड्डे में गिर गई थी। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिला प्रशासन को बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन होने पर बधाई दी है।