MP में RI और यातायात TI के हुए तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, यहाँ देखें सूची

MP Police Transfer : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर जारी है। वहीं पुलिस विभाग (MP Police Department) में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस स्थापना बोर्ड से अप्रूवल के बाद रक्षित निरीक्षक/यातायात निरीक्षकों का तबादला किया गया है।

बता दें कि छतरपुर पुलिस लाइन आरआई कैलाश कुमार पटेल को यातायात टीआई टीकमगढ़ बनाया गया है। वहीं टीकमगढ़ यातायात टीआई को पूर्णिमा मिश्रा को छतरपुर पुलिस लाइन आरआई बनाया गया है।

श्योपुर पुलिस लाइन आरआई राघवेंद्र भार्गव को यातायात टीआई भिंड नियुक्त किया गया है। वहीं भिंड यातायात टीआई रणजीत सिंह सिकरवार को श्योपुर पुलिस लाइन आरआई बनाया गया है।

यहाँ देखें सूची

MP में RI और यातायात TI के हुए तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, यहाँ देखें सूची

छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News