Chhatarpur News: हिन्दुओं को एक जुट करने का आह्वान कर रहे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सामाजिक ताने बाने की भी संतुलित और खुशहाल करने के लिए प्रयास करते हैं, एक कथावाचक होने के चलते वे समझते हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं इसलिए से समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास समय समय पर करते रहते हैं।
ऐसा ही एक प्रयास बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया है, अब उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी पहल की है। बागेश्वर धाम में आसपास के गांव के लोगों से भेंट करने उन्होंने दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा। बागेश्वर महाराज ने सभी को नशा न करने और नशीले पदार्थ न बचने की शपथ दिलाई। आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि न तो वह स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जो व्यक्ति गांव में नशाखोरी करेगा एवं नशीले पदार्थ बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
Dhirendra Shastri ने ग्रामीणों को दिलाई शराब ना पीने की शपथ
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के आसपास के गांव में बिकने वाली अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम के आसपास तो अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है लेकिन आसपास के गांव में अभी जमकर शराबखोरी हो रही है। इसलिए यदि धीरेन्द्र शास्त्री की इस पहल से यदि ग्रामीण सच्चे रूप से जुड़ते हैं तो यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
यदि ग्रामीण selling liquor मिला तो गाँव में उसे कोई भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएगा
शपथ को जीवन में अपनाने के बाद ग्रामीण अपनी शपथ की रक्षा के लिए नशाखोरी से दूर रहेंगे तो उनके जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आएगा, इस दौरान अगर कोई ग्रामीण शराब बेचता है तो गांव समाज के लोग उसको किसी भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएँगे और उस व्यक्ति पर अर्थ दंड भी लगाया जाएगा, सभी ग्रामीणों ने इस बात की शपथ ली है।
जो कोऊ भी दारू पिएं मिलहे, ऊ हमाए नौ से पूरी तरह निष्कासित
बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेन्द शास्त्री ने दिलाई ग्रामीणों को नशे के खिलाफ शपथ, सामाजिक बहिष्कार की खिलाई कसम, नशा करने और बेचने वाले दोनों के खिलाफ हुए सब एक, सुनिए क्या बोले धीरेन्द्र शास्त्री@bageshwardham… pic.twitter.com/7taYGdatHs
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 18, 2024
छतरपुर से सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट