Wed, Dec 31, 2025

Chhindwara : नदी पार करते समय बहा बच्चा, हुई मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Chhindwara : नदी पार करते समय बहा बच्चा, हुई मौत

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर चल रहे है। और नदी नालों के ऊपर बने रपटों के ऊपर से भी पानी बह रहा है। बावजूद इसके ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर ऐसे रपटों को पार करते है। जिससे कई बार कई दुर्घटनाएं भी हो जाती है। और लोग अपनी जान गवां देते है। ऐसा ही कुछ ही जिले के अमरवाड़ा में हुआ। जहां रिपटा पार करते समय मोटरसाइकिल फिसलने से 12 वर्षीय बालक की नदी में बहने से मौत हो गई।

Read also…धार्मिक स्थलों से महिलाओं के गहने चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 लाख का माल बरामद

जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मरकावाडा की नदी के पुल में अति बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया। और नदी पर बने रिपटा को पार करते वक्त एक बालक की बहाने से मौत हो गई। दरअसल बिनेकी ठाना निवासी प्रकाश बंजारा जिसके साथ 12 वर्षीय कृष्णा बंजारा मरकावाडा जा रहे थे। तभी पुल पार करते समय बाइक फिसल गई और बालक बहने लगा। उसको बचाने के लिए प्रकाश बंजारा भी नदी में कूद गया लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बालक तेजी के साथ बहते हुए आगे निकल गया। मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमरवाड़ा पुलिस को दी नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षक कन्हैया सनोडिया और देवेंद्र सूर्यवंशी के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आरक्षक कन्हैया ने पानी के तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर पुल से 3 किलोमीटर आगे बालक को झाड़ियों में फंसा हुआ देखा और निकाल लिया। वहीं परिजनों को खबर मिलते ही बुरा हाल बेहाल है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

Read also…सीएम शिवराज के निर्देश- “किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो”