छिंदवाड़ा।
रामकृष्ण कुसमरिया का कांग्रेस में शामिल होना तो केवल ट्रेलर है, आगे देखिए क्या-क्या होता है।वे एक प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नेता है।कुसमारिया पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं, उन्होंने त्रस्त होकर भाजपा छोड़ी है। कुसमरिया ने अपनी बात स्पष्ट कर दिया है कि आज की भाजपा और जिस पार्टी में उन्होंने प्रवेश किया था, वह काफी अलग है। रामकृष्ण कुसमरिया का कांग्रेस में स्वागत है। यह बात आज छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही।
दऱअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रविवार को छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। साथ ही छिंदवाड़ा में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस तिराहे पर स्थापित की गई सम्राट राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया।इस दौरान उनके बेटे नकुलनाथ भी उनके साथ थे।नकुलनाथ का यूं बार बार कमलनाथ के साथ दौरे पर जाना लोकसभा चुनाव की ओर संकेत कर रहा। कयास लगाए जा रहे है इस बार कमलनाथ अपनी सीट से बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतार सकते और खुद दूसरी सीट से चुनाव लड सकते है। खैर अभी पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्ठि नही की गई है, लेकिन नकुलनाथ का नाम चर्चाओं में है। इसके बाद कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए।