Lok Sabha Election 2024: छिन्दवाड़ा मेयर विक्रम अहाके हुए बीजेपी में शामिल, सीएम यादव बोले “नकुलनाथ द्वारा आदिवासियों के अपमान से आहत थे विक्रम”

MP News: आपको बता दें जब विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए थे और उनसे कमलनाथ के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि वह मेरे सम्माननीय थे, सम्माननीय है और सम्माननीय रहेंगे। लेकिन जब नकुलनाथ द्वारा कमलेश शाह के लिए बात कही गई, तब नकुल ने उन्हें गद्दार और बिकाऊ कहा था।

Saumya Srivastava
Updated on -

MP News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एमपी में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के मेयर और पूर्व विधायक विक्रम अहाके ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। विक्रम अहाके सोमवार को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि विक्रम अहाके एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी हैं।

विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल

विक्रम अहाके मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के मेयर और पूर्व विधायक रह चुके है। उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला किया। विक्रम अहाके एमपी के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। अहाके ने सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। विक्रम अहाके एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी है। ऐसे में अब कांग्रेस की स्थिति यहां काफी कमजोर हुई है।

सीएम ने क्या कहा?

सीएम मोहन यादव ने कहा कि विक्रम अहाके कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के बातों से काफी आहत थे। इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला लिया। बता दें अभी कुछ दिनों पहले विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए थे। जब विधायक कमलेश शाह से कमलनाथ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह मेरे सम्माननीय थे, सम्माननीय है और सम्माननीय रहेंगे। लेकिन जब नकुलनाथ ने कमलेश शाह को लेकर कहा था कि वो गद्दार और बिकाऊ है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News