रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त का शिकंजा, तीन अलग-अलग मामलों में जेई, इंजीनियर, सचिव समेत 6 धराये

lokayukt-action-in-chindwara-chatarpur-district

छिंदवाड़ा/छतरपुर/खजुराहो। मध्य प्रदेश में कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों में रिश्वतखोरी का लालच इस कदर बढ़ गया है कि यह किसी कार्रवाई से नहीं डरते| जबकि लोकायुक्त पुलिस लगातार ऐसे रिश्वतखोरो को अपने शिकंजे में ले रही है| गुरूवार को प्रदेश में रिश्वतखोरी के तीन बड़े मामले सामने आये हैं| छिंदवाड़ा में बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर(जेई) और कंप्यूटर ऑपरेटर को लोकायुक्त पुलिस टीम ने 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वहीं छतरपुर जिले के राजनगर के जनपद कार्यालय में इंजीनियर, बाबू और डॉटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, वहीं तीसरी बड़ी कार्रवाई भी छतरपुर में ही कि गई है, जहां सागर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचयात खौंप के सचिव को दबोचा है| 

जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर आठ हजार लेते धराये 


About Author
Avatar

Mp Breaking News