MP Election 2023 : कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पार्टी का आदेश हुआ तो लड़ूंगा छिंदवाड़ा से चुनाव ,जीत कर दिखाऊंगा

Pooja Khodani
Published on -

MP Election 2023 : जैसे जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सियासी गलियारों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है।वही सत्ता पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे पर हमले भी कम नहीं हो रहे है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का आदेश होगा तो छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ूंगा और जीतकर दिखाऊंगा, इस बार कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा।

पार्टी आदेश करें तो लडूंगा छिंदवाड़ा से चुनाव

दरअसल, शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा की सौंसर और परासिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस को जमकर घेरा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं। उनके पास बाहुबल और धन है। उनके पास जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र भी है। इसके कारण वह चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अबकी बार उनका तिलिस्म टूटेगा और छिंदवाड़ा में बीजेपी जीतेगी। बता दे कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, जहां से वे सालों से जीत हासिल करते आए है।वर्तमान में कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधायक है तो बेटे नकुलनाथ सासंद है।

कथा पर भी कमलनाथ को जमकर घेरा

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि पहले बीजेपी धार्मिक आयोजन और कथा कराती थी, अब कांग्रेस करा रही है, ये अच्छी बात है, लेकिन वह इसमें भी डुप्लेसी कर रहे हैं। भाजपा जब धार्मिक आयोजन करती है तो वह इस बात से नहीं डरती कि उसे कौन वोट देगा और कौन वोट नहीं देगा। हम जय जय श्रीराम के नारे लगाते हैं तो हमें यह डर नहीं रहता कि हमें कौन वोट देगा कौन वोट नहीं देगा। कांग्रेस के धार्मिक आयोजन से उनका दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। बता दे कि बागेश्वर सरकार की कथा को लेकर कमलनाथ ने यह बयान दिया था कि बागेश्वर सरकार को उन्होंने नहीं बुलाया बल्कि वह खुद कथा करने आए हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News