छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया| इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने एसडीएम (SDM) के मुंह पर कालिख पोत दी| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| प्रदर्शनकारियों के इस कृत्य से आहात एसडीएम थाने पहुँच गए हैं| बाढ़ पीड़ित लोगों और किसानों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन किया था|
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बाढ़ पीड़ित लोगों और किसानों को मुआवजा देने सहित 9 मांगों को लेकर पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में चौरई एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया गया| इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई| प्रदर्शन में नारेबाजी के दौरान एक नेता ने एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। प्रशासन ने जवाबी कार्रवाई में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया| इस दौरान कुछ पत्थर भी फेंके गए। प्रदर्शनकारी मौके पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार गीता राहंगडाले ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। फिलहाल इस मामले में एसडीएम शिकायत करने थाने पहुँच गए हैं|