भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों हुए कारम बांध हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने निर्देश जारी करते हुए निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। 8 अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। इससे पहले बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया था।
ये अधिकारी हुए निलंबित
कारम बांध निर्माण में लापरवाही के चलते पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है।
Must Read- बाल-बाल बचा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लग सकती थी गंभीर चोट, देखें Video
क्या था मामला?
बता दें कि कुछ समय पूर्व धार के कारम डैम में पानी लीकेज होने की खबर सामने आई थी। लीकेज की जानकारी लगते ही आसपास के गांव को तुरंत खाली कराया गया था। इसके बाद बांध की दीवार में कट लगाकर पानी निकासी करने की योजना बनाई गई। इस दौरान दीवार का कुछ हिस्सा ढह जाने से चिंता बढ़ गई थी, लेकिन किसी तरह डैम का पानी सुरक्षित तरीके से खाली कर दिया गया।