भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने आज सोमवार को शपथ ग्रहण की। उन्हें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री चयन के लिए बनाये गए गुजरात पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुजरात को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनायेंगे, इसके लिए हम सभी आश्वस्त हैं।
ये भी पढ़ें – Bhopal News : कांग्रेस की “गड्ढा गिनो प्रतियोगिता,” सीएम शिवराज को देंगे पीले चावल
उन्होंने कहा कि भपेंद्र पटेल अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सदैव गरीबों और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। मृदुभाषी, सहज व अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित भूपेंद्र जी गुजरात के लिए ईश्वर का आशीर्वाद सिद्ध होंगे।
ये भी पढ़ें – GST विभाग की बड़ी कार्यवाही, एक फर्म के ग्वालियर, इंदौर, भोपाल कार्यालयों पर छापे
मा.श्री @Bhupendrapbjp जी, अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सदैव गरीबों और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया।
मृदुभाषी, सहज व अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित भूपेंद्र जी गुजरात के लिए ईश्वर का आशीर्वाद सिद्ध होंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 13, 2021
ये भी पढ़ें – MP News : फिर हुए IPS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखिये लिस्ट
अहमदाबाद में निर्माणाधीन पाटीदार समाज के सरदारधाम इंस्टिट्यूट के ट्रस्टी के रूप में श्री @Bhupendrapbjp जी का समर्पण और कार्य करने की अद्भुत शैली से गुजरात के लोग पहले से ही परिचित हैं। दृढ़ता और उत्कृष्टता का यह भाव उनके प्रत्येक कार्य में स्पष्ट रूप से सदैव परिलक्षित होता है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 13, 2021